Virat Kohli Restaurant Chain One8 Commune: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली सफल क्रिकेटर के साथ- साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। किंग कोहली सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि वो एक बड़े बिजनेसमैन भी बनते जा रहे हैं। कोहली पहले से ही कई ब्रांड्स के मालिक हैं। अब एंडोर्समेंट के साथ-साथ रेस्टोरेंट के बिजनेस में भी कोहली सफलता हासिल करने के मार्ग में निकल चुके हैं।
बता दें कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने One8 Commune नाम से रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी, जिसकी चेन बढ़ती जा रही है। इस रेस्टोरेंट के बाद एक के बाद एक नए आउटलेट खुले। क्रिकेट के मैदान से लेकर रेस्टोरेंट की दुनिया में किंग कोहली एक अलग नाम बन गए है। कोहली के रेस्टोरेंट इतने आलीशान हैं कि वहां की सर्विस और इंटीरियर की खूबसूरती देखते बनती है। विराट कोहली के One8 Commune रेस्टोरेंट अब तक जहां-जहां खुले हैं उन्हें बस लोग देखते ही रह जाते हैं। आए दिन विराट कोहली के रेस्टोरेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
6 बड़े शहरों में खुल चुके हैं रेस्टोरेंट
विराट कोहली के रेस्टोरेंट अब तक भारत के 6 बड़े शहरों में खुल चुके हैं। इतना ही नहीं इन रेस्टोरेंट से अच्छी- खासी कमाई भी कर रहे हैं। बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता इन शहरों में कोहली के रेस्टोरेंट अच्छा बिजनेस कर रहे हैं।
अन्य शहरों में खुलने वाले हैं आउटलेट
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली के 8 अन्य शहरों में जल्द ही रेस्टोरेंट खुलने वाले हैं। वहीं, आपको बता दें कि पिछले दो सालों में हर वर्ष रेस्टोरेंट के 3-4 नए आउटलेट खुले हैं। जबकि अगले दो वित्तीय वर्षों में विराट कोहली का तकरीबन 10 नए रेस्टोरेंट और खोलने का लक्ष्य है।
भारत के बाहर भी खुलेगी ब्रांच
आपको बता दें कि विराट की रेस्टोरेंट चेन सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहने वाली है। जल्द ही विराट विदेश में भी अपने आउटलेट शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत दुबई से होने जा रही है। फैंस को विराट कोहली के नए आउटलेट का बेसब्री से है। कई फैंस को रेस्टोरेंट के बहाने कोहली से भी मुलाकात का मौका मिला है।