"विराट कोहली अपने शॉट सेलेक्‍शन से निराश होंगे", पूर्व बल्‍लेबाजी कोच ने दिया बयान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में विराट कोहली ने 35 और 18 रन बनाए
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में विराट कोहली ने 35 और 18 रन बनाए

पूर्व भारतीय (India Cricket team) बल्‍लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शॉट चयन से निराश होंगे। कोहली सेंचुरियन में पहले टेस्‍ट के चौथे दिन 18 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान ने मार्को जानसेन (Marco Jansen) की बाहर जाती गेंद पर छेड़खानी की और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

ड्रेसिंग रूम लौटते समय कोहली के चेहरे पर मायूसी स्‍पष्‍ट दिख रही थी। कोहली चेंज रूम में टीवी स्‍क्रीन पर रीप्‍ले देख रहे थे कि बाहर जाती गेंद पर आउट हुए जबकि वो उसे छोड़ सकते थे।

कोहली पहली पारी में इसी तरह आउट हुए थे, जब लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर उन्‍होंने छेड़खानी की थी। पहली पारी में कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए थे।

विराट कोहली इस समय दबाव में है क्‍योंकि वो तीनों प्रारूपों में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने 2021 में 11 मैचों में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए हैं, जो उनके करियर की औसत 50.34 से बहुत कम है। 2021 में टेस्‍ट क्रिकेट में कोहली ने केवल 4 अर्धशतक जमाए।

संजय बांगर ने कहा, 'कोहली अपने शॉट सेलेक्‍शन से निराश होंगे। लंच के बाद पहली गेंद पर इस तरह का शॉट खेलना, मेरे ख्‍याल से ध्‍यान में कमी के कारण ऐसा हुआ। इसके अलावा मैं कुछ और नहीं मान सकता हूं।'

विराट कोहली को राह खोजने की जरूरत: संजय बांगर

बांगर ने कहा कि कप्‍तान को बाहर जाती गेंदों पर शॉट खेलने से रोकने का तरीका खोजना होगा। उन्‍होंने कहा, 'कोहली लगातार बाहरी गेंदों पर छोड़खानी कर रहे हैं। आक्रमण से साफ हो रहा है कि गेंद छठें या सातवें स्‍टंप पर जा रही है। विराट कोहली को ऐसी गेंदें या तो छोड़ देना चाहिए या फिर उन्‍हें गेंदबाजों को मजबूर करना होगा कि उनकी तरफ गेंदबाजी करें। उन्‍हें इससे करार करने के लिए रास्‍ता खोजना होगा।'

इस बीच पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने कहा कि कोहली के लिए योजना पहले से यही तैयार है, जब वो खुद भी गेंदबाजी आक्रमण का हिस्‍सा थे।

मोर्केल ने कहा, 'मैं आपको यहां रखे कुछ पन्‍ने दिखा सकता हूं, कोहली के लिए गेम प्‍लान बिलकुल यही था। यह कभी बदला नहीं। पांचवें या छठें स्‍टंप पर लगातार प्रोटियाज गेंदबाज आक्रमण करेंगे। वो उसी लाइन पर रहते हुए कोहली के गलती करने का इंतजार करेंगे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now