विराट कोहली (Virat Kohli) के इंग्लैंड (England) में प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा ने बयान दिया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चोपड़ा ने यह भी कहा कि अनुभव के साथ प्रदर्शन में भी निखार आता है। उन्होंने कोहली के बल्ले से इस बार इंग्लैंड दौरे पर रन निकलने की उम्मीद जताई है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि 2014 में विराट कोहली को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव नहीं था लेकिन 2018 में उनको इसका फायदा हुआ और उन्होंने रन बनाए। अब 2021 में वह 2018 के अनुभव के आधार पर खेलेंगे और सफलता भी उनको मिलेगी। चोपड़ा ने सीधे शब्दों में कहा कि पूरे इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का बल्ला चलेगा। चोपड़ा ने कहा कि इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव विराट कोहली के पास है।
विराट कोहली ने 2018 में किया बेहतरीन प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर 2018 में विराट कोहली के बल्ले से रन निकले थे। उस दौरान विराट कोहली ने 5 मैचों में 593 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतक और 2 शतक निकले थे। इस अनुभव का फायदा विराट कोहली एक बार फिर से उठा सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल सहित कुल छह मैच भारतीय टीम को इंग्लैंड में खेलने हैं। इनमें से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ है।
आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर भी बयान दिया। चोपड़ा ने कहा कि साउथैम्पटन की पिच में उछाल न्यूजीलैंड के मैदानों की तरह है। चोपड़ा ने कहा कि उछाल के अलावा बादलों की स्थिति भी कीवी परिस्थितियों की तरह है। इंग्लैंड के अन्य मैदानों की तुलना में साउथैम्पटन में उछाल सबसे ज्यादा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए इस वेन्यू को न्यूट्रल नहीं मानते हुए न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद बताया।