इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के आगाज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है और टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है। विराट के बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने दी और साथ ही बताया कि उन्होंने यह फैसला निजी कारणों की वजह से लिया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने बताया कि जल्द ही रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जायेगा।
मीडिया रिलीज में बताया गया कि विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियां उनकी उपस्थिति और ध्यान देने की मांग करती हैं।
बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड तथा टीम प्रबंधन ने इस स्टार बल्लेबाज का समर्थन किया है और उन्हें टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में टीम के बाकी सदस्यों की क्षमता पर भरोसा है। बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके निजी कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचें। ध्यान भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करने पर रहना चाहिए क्योंकि वे टेस्ट सीरीज में आगामी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
अफगानिस्तान सीरीज के दौरान भी लिया था ब्रेक
इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के स्क्वाड में भी चुना गया था लेकिन उन्होंने तब भी पहले मुकाबले से ब्रेक लिया था और उस दौरान भी निजी कारणों का हवाला दिया गया था। हालाँकि, उस समय कयास लगाए गए थे कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन होता है, इसी वजह से अनुभवी खिलाड़ी ने ब्रेक लिया है।