वीरेंदर सहवाग ने किया खुलासा, इन दो खिलाड़यों को चुनेंगे क्वारंटाइन पार्टनर

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

भारत में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उसके बाद से ही सभी लोग घर के अंदर बंद है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की थी। अब उन्होंने क्वारंटाइन को लेकर ऐसा जवाब दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ने कोरोना वायरस के दौरान क्वरान्टाइन साझेदार के रूप में किसे चुनेंगे, इसका खुलासा किया है।

सहवाग सोशल मीडिया पर अपने मजेदार कमेंट्स और पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने लगातार अलग अलग तरीकों से लोगों से घर पर रहने की अपील की है और जागरुकता फैलाने की कोशिश की है। इसी कड़ी में वो फैंस से लाइव चैट कर रहे थे। इस चैट के दौरान उनसे पूछा गया कि वह क्वारंटाइन में किसको अपना पार्टनर रखना चाहेंगे तो उन्होंने इसका जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: Hindi Cricket News - 4 टी20 लीग खेल सकेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

ऐसा लग रहा था कि वो अपने क्वारंटाइन पार्टनर के रूप में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर या सौरव गांगुली में से किसी का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सहवाग ने स्पीड स्टार जहीर खान और ऑलराउंडर अजय जडेजा को चुना।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश दुनिया के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ घर में वक्त बिता रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वे अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। सहवाग ने भी इसी कड़ी में लाइव चैट आयजित की थी।

बता दें, भारत में कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों का आंकड़ा 900 के पर पहुंच गया है। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई हैं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma