पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्ल्ड कप (World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ लगातार जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम हर बार क्यों पाकिस्तान को मात देने में सक्षम रहती है। सहवाग के मुताबिक वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तरफ से काफी बड़े-बड़े बयान आते हैं, जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम केवल अपनी तैयारी पर ध्यान देती है और दबाव को काफी अच्छी तरह से हैंडल करती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा और उससे पहले एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने ये प्रतिक्रिया दी है। दरअसल एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने कहा था कि इस बार इतिहास बदल जाएगा। इसका जवाब देते हुए सहवाग ने ये बयान दिया।
पाकिस्तान की तरफ से केवल बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं - वीरेंदर सहवाग
उन्होंने कहा "अगर मैं 2003 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप के बारे में बात करूं तो हम कम दबाव में थे क्योंकि हमारी पोजिशन पाकिस्तान से अच्छी थी। मेरी राय ये है कि हम कभी भी बड़े-बड़े बयान नहीं देते हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से हमेशा काफी बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं जैसा उस एंकर ने कहा कि इस बार हम तारीख बदल देंगे। भारत कभी भी ये चीजें नहीं कहता है क्योंकि उनकी तैयारी काफी अच्छी होती है। जब आप अच्छी तैयारी के साथ जाते हैं तो फिर आपको पता होता है कि रिजल्ट क्या रहने वाला है।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम का पलड़ा वर्ल्ड कप में हमेशा भारी रहा है और उन्होंने हर बार पाकिस्तान को हराया है। लगभग पिछले एक दशक से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है और इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है।