IPL 2023 में आज 26वां मुकाबला खेला जायेगा और इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होनी है। एक तरफ संजू सैमसन (Sanju Samson) कप्तानी में नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल (KL Rahul) होंगे। ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी क्षमता पर किसी को शक नहीं है लेकिन भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दोनों अभी उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सैमसन टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि राहुल का हालिया फॉर्म भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा है। हालाँकि, इन दोनों में भारतीय टीम में स्थापित करने के मामले में वीरेंदर सहवाग ने राहुल को बेहतर बताया है।
राहुल काफी सालों से भारतीय टीम के लिए किसी न किसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जबकि संजू सैमसन को निरंतर मौके नहीं मिले हैं। वनडे में केरल के बल्लेबाज ने जरूर अच्छा किया लेकिन टी20 में असरदार नहीं रहे।
वहीं वीरेंदर सहवाग ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा है कि संजू सैमसन की तुलना में राहुल भारत के लिए कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं।
केएल राहुल ने हर फॉर्मेट में प्रदर्शन किया है - वीरेंदर सहवाग
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि राहुल ने लाल गेंद के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और विदेशी परिस्थितियों में भी शतक जड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भी अपनी क्षमता साबित की है। सहवाग ने कहा,
अगर आप भारतीय टीम में स्थापित करने की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि केएल राहुल संजू सैमसन से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं और कई देशों में शतक बनाए हैं। उन्होंने वनडे में ओपनिंग बल्लेबाज और मध्यक्रम दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 क्रिकेट में भी रन बनाए हैं।