मनीष पांडे (Manish Pandey) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और उनको लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि आगे अब पांडे को टीम में जगह नहीं मिलेगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी अपना बयान दिया है और पांडे की जगह को लेकर कुछ बातें कही है।
क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा कि मनीष पांडे और यहां तक कि हार्दिक पांड्या के लिए भी मौका था। दोनों ने लगभग 15-20 रन बनाए थे इसलिए उन्होंने मुझे और निराश किया। तीन मैचों की इस सीरीज में अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ तो वह पांडे थे। उन्होंने तीनों मैच खेले और बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तीनों मौकों पर, स्थिति चुनौतीपूर्ण नहीं थी कि उन्हें तेज खेलना पड़े।
वीरेंदर सहवाग का पूरा बयान
सहवाग ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि पांडे ने निराश किया है। शायद उन्हें भारत के लिए आगे वनडे खेलने का मौका न मिले। अगर ऐसा होता भी है, तो इसमें काफी समय लगने वाला है। उन्होंने तीन मैचों में गोल करने का मौका गंवा दिया इसलिए वह पिछड़ गए हैं। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने रन बनाए हैं इसलिए मध्यक्रम में इन दोनों खिलाड़ियों को ही अब आगे माना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मनीष पांडे ने तीनों एकदिवसीय मैचों में नम्बर चार पर बल्लेबाजी की और ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे, जहां से वह आसानी से भारत को गेम जीतने या मजबूत स्थिति में लाने में मदद कर सकते थे। सीरीज में उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा। वह तीन मैचों में केवल 74 रन ही बना सके। मनीष पर स्पष्ट रूप से दबाव था क्योंकि इतने सारे खिलाड़ी एक स्थान के लिए लड़ रहे थे।
मनीष पांडे ने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में भारत के लिए कुछ मैच पहले खेले हुए थे, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी बन जाती है कि वह बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को आगे लेकर जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका स्ट्राइक रेट भी खास नजर नहीं आ रहा है।