Virender Sehwag trolled MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार की रात अपने ही घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। 50 रन से मिली इस हार के दौरान CSK की बल्लेबाजी बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई। जब टीम मुश्किल में थी और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब महेंद्र सिंह धोनी खुद बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में एंट्री ली और तब तक मैच CSK की पकड़ से बहुत दूर जा चुका था। धोनी के इस एप्रोच के लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी का मजाक उड़ाया है।
मैच के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, वो जल्दी आ गए। वास्तव में वो 19वें या 20वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आते हैं। आज 16वें ओवर में ही आ गए तो जल्दी ही आए ना। या तो वो जल्दी आ गए या फिर उनके बल्लेबाजों ने काफी जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए।
सहवाग जब ये बात बोल रहे थे तो वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मार रहे थे। अपनी बात को सहवाग ने थोड़ा घुमा तो लिया लेकिन ये साफ तौर पर जाहिर हो रहा था कि वह धोनी का मजाक उड़ा रहे थे। हालांकि, बाद में सहवाग ने थोड़ा और विस्तार से इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये शायद CSK की रणनीति का हिस्सा है। सहवाग के मुताबिक पहले से ही ये तय हो रखा होगा कि धोनी कितने ओवर बल्लेबाजी करेंगे और इस पर मैच की परिस्थिति का असर नहीं पड़ने वाला है।
उन्होंने कहा, ये ऐसा निर्णय है जो उन्होंने और उनकी टीम ने लिया होगा कि एमएस धोनी केवल निश्चित संख्या की गेंदों का सामना करेंगे और वह निश्चित समय तक ही बल्लेबाजी करेंगे। वे यही कर रहे हैं। ये अब आपके ऊपर है कि आप विकेट जल्दी गंवाते हैं या देर से। वो केवल 17वें या 18वें ओवर तक ही आएंगे। हम आमतौर पर उन्हें 18वें या 19वें ओवर में ही देखते हैं लेकिन आज वो दो ओवर पहले ही आ गए। मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं हुआ।