विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि भारत की टी20 टीम में अब विराट कोहली का रोल क्या होना चाहिए। सहवाग के मुताबिक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जो भूमिका भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए निभाते थे ठीक वही रोल अब विराट कोहली को भी निभाना चाहिए।
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी टीम में मेंटर की भूमिका निभाते थे और जरूरत पड़ने पर कप्तान को टिप्स भी देते थे। विराट कोहली को भी यही रोल इंडियन टीम के लिए निभाना चाहिए।
विराट कोहली टीम में मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं - वीरेंदर सहवाग
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने कहा "अपने पूरे करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कई सारे कप्तानों के नेतृत्व में खेला। यहां तक कि अगर कोई नया कप्तान आता था तो फिर वो अपने विचार उनके साथ भी शेयर करते थे। इसके बाद कप्तान उस चीज पर अमल करता था। विराट कोहली ने भी कुछ इसी तरह कहा था कि वो और रोहित शर्मा लीडर हैं और उनका काम कप्तान और यंगस्टर्स को सपोर्ट करना रहेगा।"
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा भारत के लिए इस प्रारूप में नए कप्तान चुने गए हैं। केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। टीम में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, आवेश खान को शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पहला मैच 17 नवम्बर को होगा।