IPL 2020 - वीरेंदर सहवाग ने अपनी आईपीएल इलेवन का किया चयन, कई चौंकाने वाले खिलाड़ी शामिल

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) की बेस्ट इलेवन का चयन किया है। सहवाग की इस टीम में कई स्टार प्लेयर हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों की बैटिंग पोजिशन हैरान करने वाली है। उन्होंने अपनी टीम में इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई शानदार खिलाड़ियों को जगह दी है।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंदर सहवाग ने अपनी टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल और आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का चयन किया है। के एल राहुल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं पडिक्कल ने इस सीजन 450 से ज्यादा रन बनाए।

वीरेंदर सहवाग ने तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रखा है। उन्होंने इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा चौथे नंबर पर उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को जगह दी है। सबसे चौंकाने वाला निर्णय वीरेंदर सहवाग ने पांचवे नंबर को लेकर किया है। उन्होंने इस पोजिशन पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को रखा है।

क्रिकबज्ज पर बात करते हुए वीरेंदर सहवाग ने डेवि़ड वॉर्नर को पांचवे नंबर पर रखने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि 5वें नंबर पर मैंने वॉर्नर का चयन इसलिए किया है क्योंकि वो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और इस सीजन रन बनाए हैं। मैं कंफ्यूज्ड था कि कप्तान किसे बनाया जाए डेविड वॉर्नर या फिर विराट कोहली। लेकिन इसके बाद मैंने कोहली को इस टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया क्योंकि वो ओपनिंग भी कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं।

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

ये भी पढ़ें: 2008 से लेकर 2020 तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली सभी टीमें

वीरेंदर सहवाग ने छठे पोजिशन पर आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का चयन किया है। वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है। राशिद खान और युजवेंद्र चहल उनकी टीम के 2 स्पिनर होंगे। जबकि ईशान किशन को सहवाग ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना।

वीरेंदर सहवाग की बेस्ट आईपीएल इलेवन

के एल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एबी डीविलियर्स, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

Quick Links

Edited by Nitesh