भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंजमाम उल हक को एशिया में मिडिल ऑर्डर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में इंजमाम उल हक से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं हो सकता है।
ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में वीरेंदर सहवाग ने इंजमाम उल की काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि क्यों सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज के होते हुए भी उन्होंने इंजमाम को मिडिल ऑर्डर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। सहवाग के मुताबिक रन रेट चाहे जितना भी हो इंजमाम उल हक उससे घबराते नहीं थे।
इंजमाम उल हक 8 के रन-रेट को आसानी से बना देते थे - सहवाग
सहवाग ने कहा "इंजी भाई बहुत स्वीट हैं। सब लोग बात करते हैं सचिन तेंदुलकर की लेकिन इंजमाम-उल-हक को मैं एशिया में मध्यक्रम का सबसे बड़ा बल्लेबाज मानता हूं। क्योंकि तेंदुलकर तो वो बल्लेबाज की लीग से ऊपर ही चले गए हैं, उनको तो काउंट ही नहीं कर सकते हैं हम। जितने भी और देश के बल्लेबाज़ आते हैं मिडिल-ऑर्डर के, उनमें इंजमाम उल हक से बेहतर बल्लेबाज़ मैंने नहीं देखा। हमारे ज़माने में 2003-04 में वो 8 रन की औसत को लेकर कहते थे कि चिंता मत कर मैं आराम से बना लुंगा। 10 ओवर में 80 रन कोई और टीम और खिलाड़ी होता तो वो पैनिक कर जाते लेकिन इंजी भाई कहते थे कि बन जाएंगे चिंता मत करो।"
आपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के 2005 में भारत दौरे को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। वीरेंदर सहवाग ने बताया कि किस तरह से उन्होंने उस टूर पर एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक को छक्का मारने से पहले ही बता दिया था कि अगर आप फील्डर अंदर लाएंगे तो मैं छक्का मारुंगा।