Team India XI for T20 World Cup 2024: IPL 2024 के बीच जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चर्चा का दौर जारी है और इस क्रम में कई दिग्गज अपनी-अपनी पसंद की भारतीय टीम और प्लेइंग XI का खुलासा कर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी इवेंट के लिए अपनी पसंद की भारतीय प्लेइंग XI का खुलासा किया है और उसमें हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी है, जो आईपीएल के 17वें सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से संघर्ष कर रहे हैं।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है और वह आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान राष्ट्रीय टीम में नजर आये थे। उस दौरान उनको बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में वापसी की लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक फीका रहा है। मौजूदा सीजन में हार्दिक के बल्ले से 151 रन निकले हैं और गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किये हैं।
Club Praire podcast पर वीरेंदर सहवाग से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI का नाम बताने के लिए कहा। सहवाग ने कहा,
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा
विस्फोटक ओपनर ने हार्दिक पांड्या को भारतीय स्क्वाड में शामिल करने की वकालत की लेकिन मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनकी प्लेइंग XI में जगह नहीं बनती।
अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार की जगह संदीप शर्मा को दी तरजीह
तेज गेंदबाजी विभाग में सहवाग ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चौंकाते हुए संदीप शर्मा को शामिल किया। उन्होंने पिछले कुछ समय में भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलने वाले अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को नजरअंदाज कर दिया। संदीप ने 2015 में भारतीय टीम के लिए T20I डेब्यू किया था लेकिन तब से वह बाहर ही रहे। हालाँकि, आईपीएल 2024 में उनकी गेंदबाजी काफी शानदार रही है और उन्होंने अभी तक 3 पारियों में 6 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं।