वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, इसको लेकर काफी बयान भी आने शुरु हो गए हैं। हर कोई अब अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहा है कि कौन-कौन सी टीम इस बार के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस बार कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जा सकती हैं।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
वीरेंदर सहवाग ने सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का किया चयन
वीरेंदर सहवाग ने बताया कि इस बार कौन-कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार दिख रही हैं। उन्होंने कहा,
अगर मुझे सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का चयन करना हो तो फिर मैं इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का चयन करुंगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचेगी क्योंकि ये दोनों टीमें अलग तरह की क्रिकेट खेलती हैं। इनके बल्लेबाज परंपरागत शॉट्स नहीं खेलते हैं, बल्कि काफी अलग तरह का शॉट्स लगाते हैं। ये दोनों ही टीमें काफी जबरदस्त हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही उपमहाद्वीप में बेहतर क्रिकेट खेल सकती हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन खिलाड़ियों की चोट और खराब फॉर्म ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।