हालांकि आईपीएल (IPL) आधे रास्ते पर आकर कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया लेकिन इसको लेकर बातें अब भी जारी है। टूर्नामेंट फिर से शुरू करने को लेकर भी लोगों में जिज्ञासा देखने को मिल रही है। इन सबके बीच वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की तरह खेलने वाले खिलाड़ी को लेकर एक बयान दिया है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज शाहरुख खान को लेकर कहा कि वह किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं।
क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा कि वह हमें युवा पोलार्ड की याद दिलाते हैं। जब पोलार्ड आए थे तो सब उनके पीछे भागते थे क्योंकि वह खड़े होकर छक्के मारते थे। शाहरुख के पास भी वही क्वालिटी है। हालांकि उन्होंने छोटी पारियां खेली है, कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। आप निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हो, वहां पर वह काफी कुछ कर सकते हैं।
वीरेंदर सहवाग का पूरा बयान
सहवाग ने आगे कहा कि अगर उन्हें ऊपर खेलने का मौका मिले तो जिस दिन वह चलेंगे, एक शतक भी बना सकते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए यह मायने नहीं रखता कि पिछली गेंद पर क्या हुआ था। कई बल्लेबाज सोचते हैं कि ओह, मैं बीट हो गया। जो पिछली गेंद के बारे में नहीं सोचते, उनकी सफलता की रेट ज्यादा ऊँची होती है।
शाहरुख ने वास्तव में 6*, 47, 15*, 22, 13, 0 और 4 के स्कोर के साथ ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन सहवाग को लगता है कि एक फैक्टर यह भी है कि वह पंजाब किंग्स के लिए नीचे बल्लेबाजी करते हैं। अगर उनको ऊपरी क्रम में खेलने का मौका मिले, तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। 25 वर्ष के शाहरुख़ खान ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शतक नहीं बनाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रन है।