IPL 2020: राहुल तेवतिया की तूफानी पारी को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दिया बड़ा बयान

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया आईपीएल में इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की तीन जीत में दो बार राहुल तेवतिया का बल्ला चला है और जीत में तेवतिया का योगदान रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए राहुल तेवतिया ने बेहतरीन तूफानी पारी खेलते हुए जीत उनके जबड़े से छीन ली। राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बयान देते हुए एक ट्वीट किया है।

वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा कि तेवतिया एक क्रांति है, बॉलरों की शांति है। तेवतिया एक बान हैं, राजस्थान के लिए तेवतिया ही प्राण हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि क्या जीत दर्ज की है। रियान पराग और राहुल तेवतिया ने अविश्वसनीय मुकाबला किया। राजस्थान के लिए शानदार जीत।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

राहुल तेवतिया ने खेली ताबड़तोड़ पारी

राजस्थान रॉयल्स के पांच विकेट गिरने के बाद राहुल तेवतिया बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के पाले में मैच जाता हुआ नजर आ रहा था। राहुल तेवतिया ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से अपनी तरफ खींच दिया। राहुल तेवतिया ने राशिद खान के एक ही ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर उनका गेंदबाजी आंकड़ा खराब कर दिया। रियान पराग के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए तेवतिया ने अविजित 85 रन जोड़े। मैच समाप्त होने तक तेवतिया 45 रन पर नाबाद लौटे और उनका स्ट्राइक रेट इस समय 160 का था। इस पारी की उम्मीद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी नहीं की होगी।

राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में शारजाह के मैदान पर दो मैचों में जीत हासिल की थी। इसके बाद लगातार इस टीम को पराजय का सामना ही करना पड़ा था। इस मैच में भी हैदराबाद को ही फेवरेट माना जा रहा था। तेवतिया ने किंग्स इलेवन के खिलाफ शेल्डन कोट्रेल के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर वहां भी मैच निकाला था।

Quick Links