विराट कोहली के इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा पूरा देश...

India v Australia: Final - ICC Men
विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं

विराट कोहली (Virat Kohli) के इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पूरे देश को इस वक्त विराट कोहली की कमी खल रही है। उम्मीद है कि वो जहां पर भी होंगे, वो और उनकी फैमिली ठीक होंगे।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए नहीं खेलने का फैसला किया था। उनके तीसरे टेस्ट मैच से खेलने की संभावना थी लेकिन वो इन तीन मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने जब टीम का ऐलान किया तो उसमें विराट कोहली का नाम नहीं था।

विराट कोहली के जल्द वापसी की उम्मीद है - वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

पूरा देश विराट कोहली को मिस कर रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जहां भी हैं, वो और उनकी फैमिली खुश हो। यही उम्मीद है कि वो जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे। विराट कोहली महान बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

ये इस सीरीज के लिए काफी शर्मनाक है कि विराट कोहली नहीं खेलेंगे लेकिन इंडिया ने पिछला टेस्ट मुकाबला जीता था। विराट कोहली काफी क्वालिटी वाले प्लेयर हैं। उनके अंदर जो जज्बा और आग है, वो देखने लायक है। हालांकि निजी मामलों को हमेशा ही काफी महत्व दिया जाता है। तो भारतीय टीम में से किसी एक को आगे आकर वो जिम्मेदारी लेनी होगी।

वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली को इस मामले में सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि अगर 15 साल में कोई लीव की मांग कर रहा है तो फिर ये उसका अधिकार है। विराट कोहली इस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वो बिना किसी कारण के लीव की मांग करेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now