Virender Sehwag Lauds Mohammed Siraj : गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। सिराज की हर तरफ जमकर प्रशंसा की जा रही है। सिराज को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर आरसीबी के तीन विकेट लिए। आरसीबी के खिलाफ सिराज का स्पेल गेंदबाजी का एकदम हिट शो था, जिसमें सब कुछ था गति, सटीकता और विकेट लेने की भूख। अब वीरेंद्र सहवाग ने भी सिराज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सिराज की गेंदबाजी सिर्फ आरसीबी से बाहर होने के कारण नहीं थी बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा न होने के कारण भी थी।
सिराज की तारीफ में क्या बोले सहवाग
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा,
"मोहम्मद सिराज ने चिन्नास्वामी में नई गेंद से अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। उन्होंने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 12 या 13 रन दिए। अगर वह उसी समय चौथा ओवर डालते तो वह एक और विकेट ले सकते थे। वह नई गेंद को स्विंग करवाते हैं और कल उन्हें विकेट से मदद भी मिली।"
सहवाग ने सिराज के अंदर विकेट के प्रति भूख के बारे में भी बात की और कहा,
“उनमें वो आग है। और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि वह अंदर से दुखी हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई और मैंने कल उनमें वहीं आग देखी। हम एक युवा गेंदबाज से यही उम्मीद भी करते हैं। ‘हां, आपने मुझे नहीं चुना? अब मैं आपको दिखाता हूं।’ मुझे उम्मीद है कि वह उसी तेजी के साथ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और भारतीय टीम में जल्द वापसी करेंगे।”
मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिराज को किया था रिलीज
बता दें कि सिराज ने सात साल तक आरसीबी के लिए खेला है, लेकिन ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया था। सिराज फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने के चलते काफी इमोशनल थे और सिराज ने अब आरसीबी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद सिराज ने कहा कि यह मैच खास था और आरसीबी का सामना करने से पहले वह नर्वस थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने प्रदर्शन पर भरोसा था कि चाहें वह कही भी खेले और यह उनकी मानसिकता है।