भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर किसी भी मुद्दे पर काफी बेहतरीन हंसाने वाला सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं। वहीं उनका एक और पोस्ट सामने आया है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन के टीवी तोड़ने को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल पाकिस्तान की टीम जब भी भारत के खिलाफ हारती है तो उनके फैन अपने टीवी तोड़ देते हैं। हर बार कई सालों से ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जैसे ही पाकिस्तानी टीम भारत से हारती है तो फिर उनके फैंस इतने दुखी हो जाते हैं कि वो अपना टीवी गुस्से में तोड़ देते हैं।
वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तानी फैन के टीवी तोड़ने पर दी प्रतिक्रिया
मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद एक बार फिर इसी तरह का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन अपना टीवी तोड़ते हुए दिख रहा है। इस वीडियो पर वीरेंदर सहवाग ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा,
रिलैक्स पड़ोसियों, ये केवल एक गेम है। आपने काफी अच्छी कोशिश की। हमारे यहां दीपावली है तो हम पटाखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं। नहीं यार टीवी का क्या कसूर ?
आपको बता दें कि T20 World Cup के 16वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। भारत के लिए ये जीत काफी अहम है क्योंकि इससे सेमीफाइनल में जाने की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। अब आगे के मैचों के लिए टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है।