आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 5 अक्टबूर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा लेकिन भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के फैंस को 15 अक्टूबर का इंतजार है जिस दिन दोनों देशों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो शोएब अख्तर के साथ सोशल मीडिया पर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है, ये मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर के साथ बैटल होगा - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने इस मैच को लेकर कहा कि वो शोएब अख्तर के साथ मुकाबले के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,
सबको पता है कि सारा फोकस भारत-पाकिस्तान मैच पर होने वाला है। उस मैच के दौरान शोएब अख्तर के साथ बैटल के लिए मैं तैयार हूं। सोशल मीडिया पर ये बैटल होगा। रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है। हम 7-0 से आगे हैं जिसमें से सिर्फ एक ही बार हमने चेज किया है। अन्यथा हर बार भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके जीत हासिल की है। टीम ने एक मैच विनिंग टोटल बनाया है। मुझे नहीं पता कि 15 अक्टूबर को क्या होगा लेकिन जो भी टीम प्रेशर अच्छा हैंडल करेगी वही जीत हासिल करेगी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अभी तक अपनी सरकार की तरफ से भारत आने को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिला है।