भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwa) ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को अगले साल आईपीएल (IPL) में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। उनके मुताबिक एम एस धोनी को अभी एक और सीजन तक आईपीएल खेलना चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। ये चारों ही टाइटल सीएसके ने एम एस धोनी की कप्तानी में जीते हैं। एमएस धोनी ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है।
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी लेकिन इस सीजन टीम ने सबसे पहले अंतिम 4 में जगह बनाई और टाइटल भी अपने नाम किया। हालांकि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।
एम एस धोनी को लेकर वीरेंदर सहवाग की प्रतिक्रिया
वहीं वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि एम एस धोनी को अगले साल जरूर खेलना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
एक कप्तान की महानता का अंदाजा इससे लगाया जाता है कि उसने अभी तक कितनी ट्रॉफी जीती हैं। एम एस धोनी ने चार टाइटल जीते हैं और 9 बार फाइनल में हिस्सा लिया है। इसलिए उन्हें मैच करना किसी भी कप्तान के आसाना नहीं होगा। रोहित शर्मा इसके नजदीक हैं लेकिन 9 फाइनल खेलने के लिए अभी उन्हें और इंतजार करना होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम रही है। ये काफी जबरदस्त टीम है। कोई भी टीम इंडिया में धोनी की महानता की पीछे नहीं छोड़ सकता है और सीएसके के लिए भी ऐसा करना किसी और कप्तान के लिए काफी मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि चेन्नई के लिए अभी एक और साल उनके पास बचा है। उन्हें अगला सीजन जरूर खेलना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए।