वीरेंदर सहवाग के बेटे ने खेली तूफानी पारी, चौके-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ दिया दोहरा शतक

ICC Hall of Fame Celebration - Source: Getty
ICC Hall of Fame Celebration - Source: Getty

Aryaveer Sehwag's double century: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग अपने दौर में गेंदबाजों का काल हुआ करते थे। आते ही काउंटर अटैक की शैली अपनाने वाले वीरेन्द्र सहवाग का बेटा भी अब पिता के नक्शेकदम पर चल पड़ा है। जहां इस दिग्गज बल्लेबाज के बेटे आर्यवीर सहवाग ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए धमाकेदार अंदाज में दोहरा शतक लगाया।

जी हां पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी 2024 में धमाल मचा दिया है। 17 साल के इस होनहार क्रिकेटर ने दिल्ली के लिए खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया। आर्यवीर ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दम पर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

जूनियर सहवाग का कूच बिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक

अंडर-19 स्तर के मल्टी डे टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन आर्यवीर ने 229 गेंदों का सामना करते हुए जबरदस्त दोहरा शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 34 चौके और 2 छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। जूनियर सहवाग की इस पारी से वीरेन्द्र सहवाग की यादें ताजा हो गई।

आर्यवीर सहवाग ने मेघालय के खिलाफ खेली 200 रन की पारी

17 साल के आर्यवीर सहवाग को इस टूर्नामेंट के पहले मैच में दिल्ली की प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका था। जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच में खिलाया गया। अपने पिता की तरह दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। उन्होंने दिल्ली के उनके साथी ओपनर अर्णव बग्गा के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े। जिसमें अर्णव ने 114 रन बनाए। इसके बाद आर्यवीर ने वंश जेटली (43) के साथ 100 रन की साझेदारी की, तो वहीं तीसरे विकेट के लिए धन्व नाकरा के साथ 188 रन की साझेदारी की। धन्व ने 98 रन बनाए।

टीम इंडिया के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने एक बार इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि वो अपने बेटे पर क्रिकेटर बनने का कोई दबाव नहीं बना रहे हैं। सहवाग ने 2019 में कहा था कि,

'मैं उनमें दूसरा वीरेंद्र सहवाग नहीं देखना चाहते। वे विराट कोहली या हार्दिक पंड्या या एमएस धोनी बन सकते हैं। लेकिन उन्हें क्रिकेटर बनने की जरूरत नहीं है। वे अपना करियर चुनने को लेकर आजाद हैं और हम जितनी होगी उतनी मदद करेंगे. लेकिन मुख्य बात यह है कि वे अच्छे इंसान बने। उस पर कोई समझौता नहीं होगा।“

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications