वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली टीम में जगह, पंत को बनाया गया कप्तान; स्क्वाड का हुआ ऐलान

वीरेंद्र सहवाग के बेटे पर पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी (Photo Credit:X/@BenDehaanPhoto, @delhi_cricket)
वीरेंद्र सहवाग के बेटे पर पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी (Photo Credit:X/@BenDehaanPhoto, @delhi_cricket)

Aryavir Sehwag selection for Vinoo Mankad Trophy: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज रहे, जिनके बेटे इंटरनेशनल लेवल पर खेले। वहीं, कुछ क्रिकेटर्स के बेटे अभी युवावस्था में हैं और जूनियर लेवल पर आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ खूब चर्चा में रहे, जिन्होंने पहले महाराजा टी20 ट्रॉफी में डेब्यू किया और फिर भारतीय अंडर-19 टीम में भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुने गए। वहीं, अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग सुर्खियों आ गए हैं, जिनका चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए दिल्ली अंडर-19 टीम में पहले दो लीग मैच के लिए हुआ है।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी में आर्यवीर सहवाग का दिखेगा जलवा

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब उनका चयन दिल्ली अंडर-19 टीम में भी हो गया है। वह 2024-25 घरेलू सत्र के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। वीनू मांकड़ टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से पांडिचेरी में शुरू होगा। इसके लिए प्रणब पंत को दिल्ली अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। सार्थक रॉय को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। विकेटकीपिंग की जिमेदारी के लिए दक्ष दराल और वरुण जेटली चुने गए हैं। बता दें कि आर्यवीर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में वीनू मांकड़ ट्रॉफी के दौरान आर्यवीर पर सभी की नजर रहने वाली है कि वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

दिल्ली अंडर-19 टीम का स्क्वाड: प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक राय (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, अतुल्य पांडे, दक्ष दराल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार चुम्बक, अमन चौधरी, शांतनु यादव, शुभम दुबे, दिव्यांशु रावत, उद्धव मोहन, लक्ष्मण, परीक्षित सेहरावत

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि चयनित खिलाड़ियों को 29 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे शिवाजी कॉलेज मैदान पर रिपोर्ट करना होगा। क्रिकेटरों से अनुरोध है कि वे टीम के मुख्य कोच को रिपोर्ट करें।

आर्यवीर के पिता वीरेंदर सहवाग का जबरदस्त रहा करियर

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीता था। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन और 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 394 रन दर्ज हैं। सहवाग ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 38 शतक भी लगाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications