वीरेंदर सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया में चौथा टेस्ट खेलने की इच्छा जताई

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

भारतीय टीम (Indian Team) के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर चोटिल हैं और बाहर भी हुए हैं। इसको लेकर पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बयान दिया है। वीरेंदर सहवाग ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है। वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि कई खिलाड़ी चोटिल हैं, मैं चौथे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हूँ।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं। अगर ग्यारह नहीं हो रहे हैं, तो मैं ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूँ। क्वारंटीन देख लेंगे। सहवाग ने अपने ट्वीट में एक फोटो पोस्ट की है जिसमें केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी, उमेश यादव आदि खिलाड़ियों का फोटो कोलाज लगा है। हालांकि सहवाग का यह पोस्ट मजाकिया हो सकता है लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की बात बिलकुल सही है।

भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

भारतीय टीम के लिए हर मैच के बाद या मैच के दौरान कोई न कोई बुरी खबर आती ही है। पिछले मैच में रविन्द्र जडेजा और हनुमा विहारी चोटिल हुई थे। बुमराह के बारे में भी यही खबर आई है। ऐसे में भारतीय टीम में कम अनुभव वाले खिलाड़ी ज्यादा होंगे और यह एक अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम मैच में मामला ज्यादा आसान होने की संभावना है। ब्रिस्बेन की पिच पर मेजबान टीम के खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हैं।

सिडनी टेस्ट मैच में चोटिल खिलाड़ियों के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम दिन मुकाबला ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। सीरीज का अंतिम मुकाबला अब निर्णायक की भूमिका निभाएगा। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी मजबूत इलेवन मैदान पर उतारने के अलावा बेहतरीन खेल भी दिखाना होगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now