मैं चाहता हूं कि उन्हें भी कंधे पर बिठाकर मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाया जाए...दिग्गज खिलाड़ी को लेकर सहवाग ने दिया बड़ा बयान

India Australia Cricket
विराट कोहली को लेकर वीरेंदर सहवाग का बयान

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर एक बड़ी इच्छा जताई है। सहवाग के मुताबिक जिस तरह से 2011 का वर्ल्ड कप जीतकर सचिन तेंदुलकर को शानदार अंदाज में विदाई दी गई थी, ठीक उसी तरह से विराट कोहली को भी इस बार बेहतरीन विदाई दी जाए।

Ad

टीम इंडिया ने जब 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था तो विराट कोहली उस टीम का भी हिस्सा थे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने एक छोटी लेकिन अहम पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 2011 सचिन तेंदुलकर का आखिरी वर्ल्ड कप था और टीम इंडिया ने वो वर्ल्ड कप जीतकर उन्हें शानदार अंदाज में विदाई दी थी। सचिन तेंदुलकर को कंधे पर बैठाकर मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाया गया था।

विराट कोहली वर्ल्ड कप में ज्यादा से ज्यादा शतक लगाएं - वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक इस बार के वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

विराट कोहली ने 2019 के वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं लगाया था। इस साल मैं उम्मीद करता हूं कि वो वर्ल्ड कप में ज्यादा से ज्यादा शतक लगाएं और टूर्नामेंट के हाईएस्टर स्कोरर में से एक हों। इसके बाद मैं चाहता हूं कि उन्हें कंधे पर बैठाकर मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाया जाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इसी वजह से वो चाहेंगे कि ना केवल इस बार ट्रॉफी जीतें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा रन भी बनाएं। उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चाहेंगे कि इस बार वो वर्ल्ड कप जीतकर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को शानदार विदाईं दे, क्योंकि इनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications