जहीर खान, वीरेंदर सहवाग और दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर की एक जैसी भविष्यवाणी

Australia v Netherlands: Warm Up - ICC Men
Australia v Netherlands: Warm Up - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा। उससे पहले भारत के तीन बड़े दिग्गजों ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि वो कौन सी ऐसी चार टीमें हैं जो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जा सकती हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने जिन-जिन टीमों का चयन किया है, वो सेम ही हैं।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान जहीर खान, वीरेंदर सहवाग और दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर प्रेडिक्शन की और बताया कि वो कौन सी ऐसी चार टीमें हैं जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जा सकती हैं। जहीर खान ने इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का चयन किया। चौंकाने वाली बात ये है कि वीरेंदर सहवाग और दिनेश कार्तिक ने भी इन्हीं टीमों का चयन किया है। किसी भी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका या बांग्लादेश का चयन नहीं किया है।

साउथ अफ्रीका अहम मौके पर चोक कर जाती है - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने जब सहवाग से सवाल किया कि उन्होंने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का चयन क्यों नहीं किया तो इसके जवाब में सहवाग ने कहा,

साउथ अफ्रीका इतने साल से वर्ल्ड कप खेल रही है और बेस्ट टीम होने के बावजूद वो आज तक फाइनल में नहीं पहुंचे हैं। मुझे नहीं लगता कि ये वाली टीम उतनी ज्यादा बेस्ट है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि जिनके ऊपर फेवरिट का टैग नहीं लगा होता है और जिनको कम करके आंका जाता है, वो टूर्नामेंट में आगे निकल जाते हैं। न्यूजीलैंड का ही उदाहरण लें तो वो पिछले कई वर्ल्ड कप से लगातार सेमीफाइनल और फाइनल खेल रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से जीत नहीं पा रहे हैं। साउथ अफ्रीका अहम समय पर चोक कर जाती है और इसी वजह से मैंने उनको शामिल नहीं किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now