भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम की एक अहम रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि इस टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के बाद 20 ओवर तक अश्विन से गेंदबाजी ही नहीं कराई गई जो काफी हैरान कर देने वाला फैसला है।
रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई टेस्ट मैच में के पहले दिन आठवें ओवर में ही गेंदबाजी पर लगा दिया गया। उन्होंने शानदार स्पिन करते हुए रोरी बर्न्स को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता भी दिलाई। रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में बर्न्स अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद अश्विन ने काफी लंबा स्पेल डाला और चायकाल से पहले का आखिरी ओवर भी उन्होंने ही किया।
हालांकि जब टी के बाद भारतीय टीम मैदान में उतरी तो अश्विन से 20 ओवर तक गेंदबाजी ही नहीं कराई गई। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम के ओवरों में जमकर रन बनाए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम की इस रणनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
मैं काफी हैरान था कि टी के बाद लगभग 20-21 ओवरों तक अश्विन ने गेंदबाजी नहीं की। जब आपको पता हो कि जो रूट उनके सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं और आपको उनका विकेट जल्द से जल्द लेना है तो फिर आपको गेंदबाजी में ढील नहीं देनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौंकाने वाले नाम शामिल
रविचंद्रन अश्विन को दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करनी होगी - वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक खेल के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन से भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले आधे घंटे जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा गेंदबाजी करें और उसके बाद अश्विन को अटैक पर लगाया जाए।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं