Wahab Riaz Trolled on Social Media : इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसमें दुनिया भर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पाकिस्तान की टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की। हालांकि इस दौरान पीसीबी के वर्तमान चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया और इसके लिए उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रही है।
वहाब रियाज इस वक्त पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर हैं और टी20 वर्ल्ड कप में टीम के सीनियर मैनेजर भी थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो इस वक्त पाकिस्तान टीम के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में खेल रहे हैं। उनकी गेंदबाजी तो भारत के खिलाफ अच्छी रही लेकिन फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही।
वहाब रियाज का खराब फील्डिंग के लिए उड़ा मजाक
भारतीय पारी के आखिरी ओवर में अनुरीत सिंह ने हवा में एक शॉट खेला और गेंद सीधे हवा में चली गई। वहाब रियाज के लिए ये आसान सा कैच था लेकिन वो इसे पकड़ नहीं पाए। उन्होंने इस कैच को ड्रॉप कर दिया। हालांकि तब तक पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीत चुकी थी। आप भी देखिए ये कैच किस तरह वहाब रियाज ने इसे ड्रॉप किया और इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया गया।
ये पाकिस्तान की वर्तमान टीम के चीफ सेलेक्टर हैं।
क्या जबरदस्त कैच ड्रॉप है।
किस आधार पर यह इंसान पीसीबी में है।
मुझे पूरा यकीन है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही खेलेंगे।
अगर डॉलर होता तो वहाब रियाज कैसे भी करके उसे कैच कर लेते।
ऑल टाइम बेस्ट ड्रॉप कैच में से एक।
इससे पाकिस्तान टीम की वर्तमान स्थिति का पता चलता है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का 8वां मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 68 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंडिया चैंपियंस की टीम 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। शर्जील खान को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।