4 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज (BAN vs SL) के पहले दो मैचों में श्रीलंका के नियमित कप्तान वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) नहीं नजर आएंगे लेकिन टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। सिल्वरवुड ने हसरंगा की गैरमौजूदगी को अन्य खिलाड़ियों के लिए T20 Wold Cup से पहले गेम टाइम के लिहाज से एक बेहतरीन मौका बताया।
श्रीलंकाई कप्तान वानिन्दु हसरंगा पर दो मैचों का बैन लगा हुआ है, जिसकी वजह से वह T20I सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया T20I सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में एक नो बॉल का फैसला अपनी टीम के खिलाफ जाने के कारण हसरंगा काफी नाराज आये थे और उन्होंने खुले तौर पर मैदानी अंपायर पर भड़ास निकली थी। इस वजह से आईसीसी ने उनके ऊपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था, साथ ही तीन डिमेरिट अंक भी दिए थे। डिमेरिट अंकों की कुल संख्या पांच हो गई थी और इसी वजह से हसरंगा पर दो मैच का बैन लगा। उनकी गैरमौजूदगी में सीरीज के पहले दो T20I में चरिथ असलंका कप्तानी करेंगे।
रविवार को मुकाबले की पूर्व संध्या पर रिपोर्टर्स से बात करते हुए क्रिस सिल्वरवुड ने कहा,
वानिन्दु के दो मैचों से बाहर होना कुछ ऐसा है जिससे हमें निपटना होगा। वानिंदु ने अपनी सजा स्वीकार कर ली है, और अब हमें बस इतना करना है कि आगे बढ़ें। यह टीम के भीतर अन्य लोगों के लिए वर्ल्ड कप से पहले महत्वपूर्ण गेम टाइम प्राप्त करने का अवसर पैदा करता है। हमें इसे इसी तरह देखना होगा क्योंकि हमने वर्ल्ड कप में देखा है और श्रीलंका ने अनुभव किया है कि मैदान पर सिर्फ एकादश की बात नहीं है। यह एक पूरी टीम है जो वर्ल्ड कप में भाग लेती है, और किसी भी समय बुलावा आ सकता है और इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उस टीम के भीतर हर कोई उन खेलों के लिए तैयार हो जब उन्हें बुलाया जाए।