SL vs IND सीरीज से पहले बड़े खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, इस्तीफा देते हुए लिखी इमोशनल बात

 Wanindu Hasaranga Sri Lanka Cricket Team SL vs IND
Wanindu Hasaranga Sri Lanka Cricket Team SL vs IND

Wanindu Hasaranga has stepped down as Sri Lanka captain in T20Is: श्रीलंका और भारत के बीच 26 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस अहम सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की और उसमें उन्होंने जानकारी दी है कि हसरंगा ने अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है और एक खिलाड़ी के रूप में वह टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज़ में जानकारी देते हुए लिखा कि, "श्रीलंका क्रिकेट (SLC) जनता को सूचित करना चाहता है कि राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। हसरंगा ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'एक खिलाड़ी के रूप में मैं हमेशा श्रीलंकाई टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूँगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम के लीडरशीप का समर्थन करूंगा और उसके साथ खड़ा रहूंगा।' श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए यह बताना चाहता है कि टीम के बड़े खिलाड़ी के रूप में वह हमारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट योजनाओं में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे।"

कप्तान के रूप में वानिंदु हसरंगा का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

श्रीलंकाई टीम ने वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में अभी तक 10 मैच खेले जिसमें से टीम को 6 में जीत मिली और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा टी20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम उनकी कप्तानी में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से मिली हार के बाद श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को मात दी लेकिन उनका अंतिम मुकाबला नेपाल के विरुद्ध रद्द हो गया और टीम को पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए जायेगी। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जायेगा तो दूसरा मैच 27 जुलाई को अगले दिन ही आयोजित होगा और अंतिम मुकाबला 29 जुलाई को शुरू होगा। ये सभी मुकाबले पालेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now