भारत (India Cricket team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है। चार मैचों की सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त पर है। सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। हाल ही में एक भारतीय दर्शक ने वानखेड़े स्‍टेडियम के खस्‍ता हाल दिखाए थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम में मरम्‍मत के काम की फोटो शेयर की। वानखेड़े स्‍टेडियम पर आईपीएल के मुकाबले भी खेले जाएंगे। एमसीए ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, 'वानखेड़े स्‍टेडियम पर मरम्‍मत का काम शुरू हो चुका है। यहाँ ताजा प्रगति पर ध्‍यान दें। हमें भरोसा है कि ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम की सुविधाओं का दर्शक भरपूर आनंद उठा सकेंगे।'Mumbai Cricket Association (MCA)@MumbaiCricAssocRenovations of the Wankhede Stadium is already underway in a phased mannerHere's the latest look at the progress being made. We are sure that the spectators will enjoy the upgraded facilities at the iconic Wankhede 🏟️#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #BCCI7237285Renovations of the Wankhede Stadium is already underway in a phased manner⏳Here's the latest look at the progress being made. We are sure that the spectators will enjoy the upgraded facilities at the iconic Wankhede 🏟️#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #BCCI https://t.co/GRci1d1XcPवानखेड़े स्‍टेडियम पर मरम्‍मत का काम फैंस की दिलचस्‍पी के मद्देनजर किया जा रहा है। हाल ही में एक फैन ने खराब सेनेटरी स्थिति का खुलासा किया। भारतीय फैन ने नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में टॉयलेट की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला था। एमसीए ने साथ ही कहा कि स्‍टेडियम में टॉयलेट की हालत में भी सुधार किया जाएगा ताकि आगामी मैचों में फैंस को तकलीफ न हो। Mumbai Cricket Association (MCA)@MumbaiCricAssocRenovations of the Wankhede Stadium is already underway in a phased mannerHere's the latest look at the progress being made. We are sure that the spectators will enjoy the upgraded facilities at the iconic Wankhede 🏟️#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #BCCI7236285Renovations of the Wankhede Stadium is already underway in a phased manner⏳Here's the latest look at the progress being made. We are sure that the spectators will enjoy the upgraded facilities at the iconic Wankhede 🏟️#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #BCCI https://t.co/GRci1d1XcPएमसीए ने लिखा, 'मरम्‍मत के अगले चरण में बॉक्‍स, जन सुविधा क्षेत्र और स्‍टेडियम में टॉयलेट को ठीक किया जाएगा। जल्‍द ही जनता के लिए के लिए पूरा मरम्‍मत भरा स्‍टेडियम तैयार किया जाएगा, ताकि ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर जनता मैच का आनंद उठा सके।' बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा केवल पहले वनडे में उपलब्‍ध नहीं रहेंगे और ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्‍तानी करेंगे। टीम इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।