वकार यूनिस ने पाकिस्‍तान का कोच बनने को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया, बताया अपना फैसला 

Pakistan Cricket Team Nets Session
वकार यूनिस ने साफ किया कि पाकिस्‍तान का गेंदबाजी कोच बनने में उनकी दिलचस्‍पी नहीं है

पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा कि पाकिस्‍तान पुरुष क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) का गेंदबाजी कोच बनने में उनकी जरा भी दिलचस्‍पी नहीं है। पाकिस्‍तान को हाल ही में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के हाथों वनडे सीरीज में शिकस्‍त मिली, जिसके बाद शॉन टैट (Shaun Tait) ने गेंदबाजी कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया।

अपने जमाने के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक वकार यूनिस ने स्‍पष्‍ट किया है कि उन्‍होंने गेंदबाजी कोच पद के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से कोई संपर्क नहीं किया।

वकार यूनिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सफाई पेश की। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मेरे इर्द-गिर्द काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि मैं पाकिस्‍तान का गेंदबाजी कोच बनना चाहता हूं। मैं स्‍पष्‍ट कर दूं कि मैंने पीसीबी से इस बारे में कोई बात नहीं की और इस पद को हासिल करने में मेरी जरा भी दिलचस्‍पी नहीं है।'

Lots of speculation around me taking on the bowling coach roll of Pakistan🇵🇰 team. Let me be very clear I have not approached and I have no intentions of taking taking that job #ThankYou

2019 में वकार यूनिस ने अजहर महमूद को रिप्‍लेस करते हुए पाकिस्‍तान के गेंदबाजी कोच पद का जिम्‍मा संभाला था। महमूद को विश्‍व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पद छोड़ना पड़ा था। पाकिस्‍तान की टीम के खराब प्रदर्शन के कारण महमूद को बर्खास्‍त कर दिया गया था।

तब से यूनिस ने 2021 तक गेंदबाजी कोच की जिम्‍मेदारी संभाली और टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पद छोड़ दिया। 51 साल के यूनिस ने मिस्‍बाह उल हक के साथ अपने पद से इस्‍तीफा दिया था। मिस्‍बाह ने हेड कोच पद छोड़ा था।

हाल ही में तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने ट्विटर पर पोस्‍ट करके शॉन टैट को विदाई दी थी। उन्‍होंने लिखा, 'एक दोस्‍त जो चेहरे पर मुस्‍कान लाता है, वो कल रात रोते हुए चला गया।'

बता दें कि पाकिस्‍तान को हाल ही में न्‍यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में 1-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी। पाकिस्‍तान ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैचों में उसे शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment