वकार यूनिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, खुद दी जानकारी

 वकार यूनिस
वकार यूनिस

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस का ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया और अश्लील वीडियो लाइक किया। घटना के बारे में जानकारी वकार यूनिस ने खुद ही दी। हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद एक पोर्न वीडियो लाइक किया। इसके बाद वकार यूनिस ने अपना अकाउंट डिलीट करने और फिर से सोशल मीडिया पर नजर नहीं आने की बात कही।

वकार यूनिस ने खुद अपने अकाउंट से वीडियो पोस्ट पर कहा कि मैं सुबह सोकर उठा तो देखा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है। हैकर ने मेरे अकाउंट से किसी गलत वीडियो को लाइक कर दिया। यह देखकर मुझे दुःख हुआ तथा परिवार और मेरे लिए यह शर्मिंदगी की बात है। मैंने सोचा था कि अच्छे लोगों से इसके जरिये मिला जा सकता है लेकिन हैकर ने सब कुछ खराब कर दिया। मैं अकाउंट डिलीट कर फिर से कभी सोशल मीडिया पर नजर नहीं आऊंगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी टेस्ट एक जगह हो सकते हैं

वकार यूनिस ने कई बार ऐसा होने की बात कही

 वकार यूनिस
वकार यूनिस

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे लगता है हैकर नहीं मानने वाला। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। तीन से चार बार पहले भी हो चुका है। मैंने इसे डिलीट करने का फैसला लिया है और अब वापस नजर नहीं आऊंगा।

वकार यूनिस के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर यह उनका नाम ट्रेंड करने लगा। उनके फैन्स ने उनकी अपील वाला वीडियो बार-बार पोस्ट करते हुए इसको ट्रेंड लिस्ट में ला दिया।

वकार यूनिस अपने जमाने में पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते थे। उन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से विश्व क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों को भी परेशानी में डाला है। 2003 विश्वकप में उन्होंने वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली को लगातार दो गेंदों पर आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया था।

वकार ने पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट मैच खेलकर 373 विकेट हासिल किये। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 262 मैचों में 416 विकेट हासिल किये थे। वसीम अकरम के साथ उनकी जोड़ी काफी तगड़ी मानी जाती थी। दोनों अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द पैदा करते रहते थे।

Quick Links