शोएब अख्तर ने दी वार्निंग तो अफगानिस्तान की तरफ से भी आया करारा जवाब, कहा अगली बार...

Nitesh
Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup
Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup

एशिया कप 2022 (Asia Cup) में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। एक तरफ पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद के बीच मैदान में मारपीट की नौबत आ गई तो वहीं दूसरी तरफ मैच के बाद अफगानिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को पीट दिया। ये मामला यहीं नहीं थमा। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टैनिकजई के बीच ट्विटर पर जंग तेज हो गई है।

शोएब अख्तर और शफीक स्टैनिकजई के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग

दरअसल शफीक स्टैनिकजई ने एक ट्वीट किया और आसिफ अली को उनकी हरकत के लिए बैन करने की मांग की। उन्होंने कहा 'आसिफ अली ने जो किया वो बेवकूफों वाली काफी बड़ी हरकत है। इसके लिए उन्हें एशिया कप के बचे हुए मुकाबलों से बैन कर देना चाहिए। किसी भी गेंदबाज को सेलिब्रेट करने का अधिकार है लेकिन फिजिकल होना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।'

इसके बाद शोएब अख्तर ने भी एक ट्वीट किया और उसमें शफीक स्टैनिकजई को टैग किया। शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा 'अफगानिस्तान के फैंस ये कर रहे हैं। पहले भी कई बार वो ऐसा कर चुके हैं। ये एक गेम है और इसे सभी भावना के साथ खेला जाना चाहिए। शफीक स्टैनिकजई अगर आपको इस खेल में आगे बढ़ना है तो फिर आपके क्राउड और आपके प्लेयर्स दोनों को ही कुछ चीजें सीखने की जरूरत हैं।'

शफीक स्टैनिकजई ने भी शोएब अख्तर के इस ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा 'आप लोगों की भावनाओं को काबू में नहीं कर सकते हैं और ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। आपको कबीर खान, राशिद लतीफ और इंजमाम भाई से पूछना चाहिए कि हमने उनको किस तरह का सम्मान दिया था। मैं आपको सलाह दे रहा हूं अगली बार बात को देश तक मत लाना।'

Quick Links