आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) समाप्त हो गया है और इस दौरान कई प्लेयर्स के लिए जमकर बोली लगी। कई प्रमुख भारतीय और विदेशी प्लेयर्स को नई टीमें मिलीं। हालांकि कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर, केकेआर के पैट कमिंस और पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 10 दिन से लेकर दो हफ्ते से ज्यादा समय तक आईपीएल से बाहर रह सकते हैं। पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर 5 अप्रैल तक पाकिस्तान दौरे पर रहेंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे और मार्को यानसेन भी 11 अप्रैल तक बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज में बिजी रहेंगे। आईपीएल का आगाज 27 मार्च से हो सकता है और मई के आखिर तक ये चल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया जब अपने मुकाबले खेल रही होगी तो वो आईपीएल के लिए प्लेयर्स को रिलीज नहीं करेगी। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होगा और ऐसे में कई मैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के मिस कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है
साउथ अफ्रीका की अगर बात करें तो उन्होंने ये इशारा दे दिया है कि उनके खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद ही उपलब्ध हो पाएंगे। टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि अगर प्रोटियाज टीम के किसी प्लेयर के लिए आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बोली लगती भी है तब भी उसे हमारे लिए खेलना पड़ेगा। एल्गर के मुताबिक अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना आपकी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको बता दें कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन 31 मार्च से 12 अप्रैल तक है।