Washington Freedom vs MI New York, 3rd Match : मेजर लीग क्रिकेट 2024 का तीसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने डकवर्थ-ल्युइस नियम की मदद से एमआई न्यूयॉर्क को 4 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए एमआई न्यूयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में जब वॉशिंगटन फ्रीडम का स्कोर 7.4 ओवर में 55/1 था, तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया। इसके बाद डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर वॉशिंगटन को विजेता घोषित किया गया।
वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी एमआई की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 28 रन तक टीम के दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। रुबेन क्लिंटन ने 22 गेंद पर 28 रन बनाकर किसी तरह पारी को संभाला। इसके बाद निकोलस पूरन ने मिडिल ऑर्डर में 30 गेंद पर 44 रन की पारी खेली और आखिर में राशिद खान ने 15 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। टिम डेविड और कप्तान किरोन पोलार्ड पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
सौरभ नेत्रवलकर ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए
वॉशिंगटन की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर और जस्टिन डिल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। नेत्रवलकर ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए और डिल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी वजह से एमआई की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
स्टीव स्मिथ ने 28 गेंद पर 46 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत भी काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 7 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को 3 रन पर ही पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। सौरभ नेत्रवलकर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।