ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर कर सकते हैं अपना डेब्यू - रिपोर्ट

वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लगातार चोट से जूझ रही है। खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है और यही वजह कि कई प्लेयर्स को डेब्यू कराया जा रहा है। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के बाद अब एक और युवा प्लेयर अपना टेस्ट टेब्यू कर सकता है और ये प्लेयर हैं स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar)। खबरों के मुताबिक वॉशिंटगन सुंदर को ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

दरअसल मोहम्मद शमी, उमेश यादव और के एल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले से ही चोटिल थे। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी भी इंजरी का शिकार हो गए। बुमराह और जडेजा का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। जडेजा निचले क्रम में काफी अच्छी बैटिंग करते थे और कई बार उन्होंने पारी को संभाला।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीत सकती है

वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी की वजह से मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह - रिपोर्ट

भारतीय टीम चाहती है कि लोअर ऑर्डर में किसी ऐसे प्लेयर को शामिल किया जाए जो बल्लेबाजी भी कर सके और इसीलिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर अश्विन फिट भी रहते हैं तब भी वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग क्षमता को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

वॉशिंगटन सुंदर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन टी20 सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नेट बॉलर के तौर पर रुकने के लिए कहा गया था। हालांकि अब उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होनी चााहिए

Quick Links