वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स में बिखेरा जलवा, 'बोल्ड' करने के मामले में बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Washington Sundar Big Record at Lord's: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहा है। जिसमें इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट चुकी है और भारत को जीत के लिए अब 193 रन का टारगेट मिला है। इंग्लैंड की टीम को 200 रनों के आंकड़े पार करने से रोकने में वाशिंगटन सुंदर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। सुंदर ने अपने इस प्रदर्शन के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली, जो उनसे पहले कोई भी स्पिनर अपने नाम नहीं कर पाया था।

Ad

वाशिंगटन सुंदर ने 4 बल्लेबाजों को किया बोल्ड

दरअसल, सुंदर पहले ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट एक पारी में 4 बल्लेबाजों को बोल्ड करके उनको पवेलियन भेजा है। ये चीज इस मैदान पर इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। सुंदर ने सबसे पहले जो रूट को बोल्ड किया था। इसके बाद उन्होंने जेमी स्मिथ की भी गिल्लियां बिखेरीं, जो 8 रन बनाकर आउट हुए। फिर सुंदर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को भी बोल्ड करके चलता किया।

इससे पहले तीन स्पिनर्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में 3-3 बल्लेबाजों को बोल्ड करके आउट किया था। इनमें ग्रीम स्वान (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009), याशिर शाह (बनाम इंग्लैंड, 2016) और मोईन अली (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2017) का नाम शामिल है।

Ad

इसी के साथ सुंदर ने एक और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, वह इस सदी में लॉर्ड्स टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज करने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। सुंदर ने अपने 12.1 के ओवरों के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 4 शिकार किए हैं। यह 2001 के बाद से इस मैदान पर किसी मेहमान स्पिनर द्वारा सबसे किफायती स्पेल भी है। सुंदर ने सिर्फ 1.8 की औसत से रन दिए।

भारत के पास लॉर्ड्स में चौथी टेस्ट जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका

टीम इंडिया के पास लॉर्ड्स में अपनी चौथी टेस्ट जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उसे 193 रन बनाने हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में जीत हासिल की है। गिल के पास इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होने का अवसर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications