Indian Players who can sit out of Playing 11 in ODIs: भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को दबदबे के साथ हराया। अब उनकी निगाहें वनडे सीरीज में भी ऐसी ही धमाकेदार जीत हासिल करने पर होगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तमाम दिग्गजों की वापसी हो रही है। विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा तक कई दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे थे और उन्हें वनडे सीरीज की टीम में भी शामिल किया गया है। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर।
#3 वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर को टी-20 सीरीज में केवल दो मैच खेलने का ही मौका मिला था और इन दोनों ही मैचों में वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। वनडे सीरीज में कई सारे स्पिनर्स मौजूद हैं तो ऐसे में सुंदर के लिए टीम में जगह बना पाना बहुत कठिन होगा। वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिए जाने के बाद उनका वनडे डेब्यू होना निश्चित माना जा रहा है। भारतीय टीम की रणनीति स्पिनर्स को लेकर काफी साफ भी है। ऐसे में चक्रवर्ती के लिए जगह बनाने को सुंदर को बाहर बैठाया जा सकता है।
#2 अक्षर पटेल
वनडे टीम में रवींद्र जडेजा के मौजूद होने की वजह से अक्षर पटेल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी कठिन होगा। अक्षर और जडेजा दोनों लगभग एक जैसे क्रिकेटर हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और यहां तक कि फील्डिंग में भी दोनों में काफी समानताएं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को आजमाने के लिए हो रही इस सीरीज में जडेजा को प्राथमिकता मिलना तय है। जडेजा लंबे समय से भारतीय सेटअप का हिस्सा हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। वनडे सीरीज में अक्षर की बजाय जडेजा को अधिक मौके मिलने की अधिक उम्मीद है।
#1 हर्षित राणा
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भारतीय हेडकोच गौतम गंभीर के लिए काफी पसंदीदा खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करना हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ कन्कशन सब्सीट्यूट के रूप में उनका टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू कराना हो, गंभीर ने हमेशा उन्हें बैक किया है। हालांकि, वनडे सीरीज में गंभीर चाहकर भी हर्षित के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।
भारतीय टीम के दो से अधिक तेज गेंदबाज उतारने की उम्मीद बेहद कम है। ऐसे में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं। शमी को अधिक से अधिक गेमटाइम की जरूरत है तो वहीं अर्शदीप टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।