Washington Sundar likely to play Adelaide test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में अब दोनों ही टीमें एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। लेकिन एक बार फिर से दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 295 रनों के बड़े अंतर से धमाकेदार जीत मिली थी। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह बनाने में नाकाम रहे स्टार स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के हाथ डे-नाइट टेस्ट मैच में भी निराशा लग सकती है। क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भारतीय टीम एक बार फिर से वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है।
सुंदर की एडिलेड में जगह रहेगी बरकरार?
जानकारी मिल रही है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर के साथ उतर सकती है। सुंदर अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में उन्हें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से आगे तरजीह दी जा सकती है।
डे-नाइट टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 को लेकर खुद बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी में भी साफ कर दिया गया है कि वे सुंदर के साथ ही जाना चाहेंगे। बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया गया,
"इस बात की 90% संभावना है कि सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।"
बता दें कि सुंदर ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जहां वो कोई विकेट नहीं ले सके और बल्ले से सिर्फ 4 रन बना सके। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 29 रन की अहम पारी खेली, जबकि गेंदबाजी से 2 विकेट भी अपने नाम किए। ऐसे में सुंदर की जगह को खतरा नहीं दिख रहा है।