Washington Sundar all-round performance: भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रवींद्र जडेजा ने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद अक्षर पटेल को उनके सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। अक्षर भी जडेजा की तरह ही बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। इन दोनों ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था लेकिन अब भारत को एक जडेजा का एक ऐसा रिप्लेसमेंट मिल गया है, जो अक्षर के लिए भी खतरा बन सकता है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि वॉशिंगटन सुंदर हैं, जो पिछली दो टी20 सीरीज से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है, जिसके चलते अब वह भारतीय प्लेइंग 11 में नियमित रूप से जगह बनाने की प्रबल दावेदारी पेश कर चुके हैं। सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में अक्षर पटेल को रेस्ट देकर खिलाया गया था और उन्होंने मिले मौके का पूरी तरह फायदा उठाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
जिम्बाब्वे और श्रीलंका टी20 सीरीज में सुंदर ने किया बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। उस सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 11.62 की औसत से 8 विकेट चटकाए थे और सीरीज के पहले मैच में मुश्किल समय पर 27 रन भी बनाए थे।
इसके बाद, सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया लेकिन पहले दो मैचों में उन्हें बाहर ही बैठना पड़ा। उन्हें आखिरी मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी। उन्होंने उस मैच में 18 गेंद पर 25 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट भी चटकाए। इतना ही नहीं, उन्होंने सुपर ओवर में मात्र 2 रन खर्च करते हुए 2 विकेट भी चटकाए और भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि सुंदर ने 2017 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। हालांकि, अब जडेजा के संन्यास के बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद है। इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 49 मैचों में 44 विकेट झटके हैं और 160 रन भी बनाए हैं। अगर उनका प्रदर्शन निरंतर रहा तो फिर अक्षर पटेल की जगह भी खतरे में आ सकती है।