Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय टीम ने जहां शनिवार देर रात पूरे देश को मुस्कुराने व खिलखिलाने का मौका दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं 11 साल बाद टीम इंडिया ने अब रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के तीन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। जहां सबसे पहले विराट कोहली और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा।वहीं रविवार को दिन में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर करते हुए टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,'टी20 वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना था और मैंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को उसी के साथ अलविदा कहता हूं। मैंने अपने देश के लिए हमेशा अपना बेस्ट दिया है और आगे भी अन्य फॉर्मेट में ऐसा करता रहूंगा।' View this post on Instagram Instagram Postकैसा रहा रवींद्र जडेजा का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड?रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 515 रन बनाए और 54 विकेट झटके। सालों तक वह टीम इंडिया के एक उपयोगी और अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर मौजूद रहे। कई ऐतिहासिक जीत में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। अगले साल मेगा ऑक्शन में उनको कौन सी टीम लेती है यह भी देखने वाली बात होगी। वहीं वह टी20 इंटरनेशनल छोड़ने के बाद आईपीएल खेलते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।युवाओं की लगेगी लॉटरीअब रवींद्र जडेजा रिटायर हो गए हैं तो निश्चित है कि अक्षर पटेल टीम के प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर होंगे। वहीं उनके अलावा रियान पराग, अभिषेक शर्मा जैसे युवाओं के लिए भी टीम इंडिया में लॉटरी लग सकती है। जडेजा हालांकि, अभी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहेंगे। यानी अब श्रीलंका दौरे पर वह टीम के साथ नजर आ सकते हैं।