पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में प्रदर्शन अब तक लचर रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के हाथों चार विकेट की शिकस्त मिली जबकि अगले मैच में वह जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) के हाथों उलटफेर का शिकार हो गया।
पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना की और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अकरम ने टीम चयन पर सवाल खड़े किए और कहा कि बाबर आजम होशियार नहीं हैं।
ऐरी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा, 'पिछले साल से हम सभी जानते थे कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर कमजोर है। शोएब मलिक हमारे सामने बैठे हैं। कप्तान का लक्ष्य होना चाहिए कि वर्ल्ड कप कैसे जीता जाए। इसके लिए अगर मुझे गधे को बाप बनाना पड़े तो मैं करूंगा। मैं वर्ल्ड कप जीतूंगा। अगर मुझे मलिक मिडिल ऑर्डर में चाहिए तो उसका खेलना सुनिश्चित करूंगा और चयनकर्ताओं के चेयरमैन से कहूंगा कि अगर मेरा खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में नहीं खेला तो मैं कप्तानी नहीं करूंगा। मगर ऐसा कोई नहीं है।'
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आगे कहा, 'बाबर आजम को अधिक समझदार होने की जरूरत है। यह स्थानीय टीम नहीं, जहां आपको लोग बताएं कि सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। मैं अगर बाबर आजम होता तो मलिक को मिडिल ऑर्डर में रखता। यह ऑस्ट्रेलियाई पिचे हैं, यूएई, शारजाह या पाकिस्तान की सपाट पिचे नहीं हैं।'
बता दें कि शोएब मलिक ने इस साल टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के कमजोर होने की चर्चा चल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ल्ड कप में शोएब मालिक की एंट्री हो सकती है लेकिन पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट में दिग्गज को नजरंदाज करते हुए युवा बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाया।