पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बाबर आजम (Babar Azam) के बैटिंग पोजिशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब बाबर आजम पीएसएल (PSL) में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे थे तो उन्होंने बाबर को ओपन करने से मना किया था लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। वसीम अकरम के मुताबिक बाबर आजम ने नंबर तीन पर आकर खेलने से इंकार कर दिया था।
दरअसल बाबर आजम पीएसएल में कराची किंग्स के कप्तान थे और वसीम अकरम टीम के हेड कोच थे। इसी दौरान वसीम अकरम ने बाबर को नंबर तीन पर खेलने के लिए कहा था और मार्टिन गप्टिल से ओपन कराने की बात कही थी लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।
बाबर आजम ने ओपनिंग की जगह छोड़ने से इंकार कर दिया था - वसीम अकरम
वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा ' कराची किंग्स में मैंने बाबर आजम से ये बात कही थी। टीम में हमारे कुछ मैच अच्छे नहीं गए थे। मैंने उनसे एक या दो बार कहा भी कि प्लीज नंबर तीन पर खेलने आओ, हम कुछ अलग करेंगे। मार्टिन गप्टिल को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने दो क्योंकि वो एक ओपनर हैं। बाबर ने कहा कि मैं नीचे बल्लेबाजी के लिए नहीं जाऊंगा। आप शर्जील से कहिए वो नंबर तीन पर खेलने के लिए आएं और शर्जील एक नैचुरल ओपनर भी हैं। ये छोटी-छोटी चीजें टीम को भी पता चलती हैं।'
वसीम अकरम ने बाबर आजम की कप्तानी की भी जमकर आलोचना की और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अकरम ने टीम चयन पर सवाल खड़े किए और कहा कि बाबर आजम होशियार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को अधिक समझदार होने की जरूरत है। यह स्थानीय टीम नहीं, जहां आपको लोग बताएं कि सभी अच्छे खिलाड़ी हैं।