वसीम अकरम की पत्नी को आया गुस्सा, दिग्गज गेंदबाज को तलाकशुदा क्रिकेटर्स की लिस्ट में डालने पर भड़कीं

वसीम अकरम
वसीम अकरम और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/wasimakramliveofficial)

Wasim Akram wife angry divorced cricketers 11: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम पाकिस्तान की हार के बाद से सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को काफी खरी-खोटी भी सुनाई है। उनके कई बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Ad

इसी बीच, वसीम अकरम की पत्नी शनीरा का एक जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, वसीम अकरम के बारे में गलत जानकारी फैलाने वालों पर शनीरा ने अपनी भड़ास निकाली है और खास नसीहत भी दी है। देखिए वसीम अकरम की पत्नी शनीरा की एक्स पोस्ट।

सोशल मीडिया पर वसीम अकरम की दूसरी पत्नी ने निकाली भड़ास

वसीम अकरम की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल, "Out of Context Cricket" एक्स अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें उन्होंने तलाकशुदा क्रिकेटर्स की 11 साझा की थी, जिसमें शिखर धवन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विनोद कांबली, रवि शास्त्री, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और वसीम अकरम का नाम शामिल था।

इस लिस्ट में वसीम अकरम का नाम देख उनकी पत्नी शनीरा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने "Out of Context Cricket" के एक्स पेज को टैग करते हुए लिखा, "आप लोग सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। सही और सटीक जानकारी ही सोशल मीडिया पर शेयर करें।" वहीं, फैंस भी इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

Ad

वसीम अकरम की दूसरी वाइफ हैं शनीरा

वसीम अकरम की वाइफ शनीरा ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। वसीम अकरम और शनीरा की शादी 2013 में हुई थी। शनीरा पाकिस्तान में एक सोशल वर्कर हैं। शनीरा, अकरम की दूसरी पत्नी हैं। शनीरा की उम्र 42 साल है, जबकि वसीम अकरम 58 साल के हैं। अब वसीम अकरम अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं। दोनों की एक बेटी भी है। वसीम अकरम की पहली पत्नी का नाम हुमा मुफ़्ती था। शनीरा की तरह, हुमा भी एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। साल 1995 में दोनों की शादी हुई थी। बीमारी के कारण, 25 अक्टूबर, 2009 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी। इस तरह अकरम का तलाक नहीं हुआ था, बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications