पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत की ऑलटाइम वनडे इलेवन का चयन किया है। अपनी टीम का कप्तान वसीम जाफर ने महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। इसके अलावा रोहित शर्मा को उनकी टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल नहीं किया है।वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए अपनी टीम का किया ऐलान और साथ ही में उन्होंने यह भी लिखा कि यह उनका ओपिनियन है।यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के 3 ऐसे मैच जिनके नतीजों ने सभी को चौंका दियासलामी बल्लेबाज के तौर पर वसीम जाफर ने भारत की सबसे सफल जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को चुना। तीन नंबर पर उन्होंने रोहित शर्मा को रखा है। इसके अलावा 4 नंबर पर वसीम जाफर ने भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को रखा है। 5 नंबर पर 2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह और 6 नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को रखा। धोनी इस टीम के कप्तान एवं विकेटकीपर भी हैं।ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान अनिल कुंबले को रखा है। वसीम जाफर की टीम में दो स्पिनर्स भी हैं। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह/रविंद्र जडेजा में से एक। जहीर खान और जसप्रीत बुमराह टीम के दो तेज गेंदबाज हैं।हालांकि कुछ चौंकाने वाले खिलाड़ियों के नाम भी हैं, जोकि इस टीम से गायब हैं। वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ जैसे खिलाड़ी भी भारत की ऑलटाइम वनडे इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में वसीम जाफर ने 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन रहा। वसीम जाफर ने इस साल मार्च में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था।वसीम जाफर की ऑलटाइम वनडे इलेवन इस प्रकार है:सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), कपिल देव, हरभजन सिंह/रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, जहीर खान और जसप्रीत बुमराह।All time India ODI XI1 @sachin_rt2 @SGanguly993 @ImRo454 @imVkohli5 @YUVSTRONG126 @msdhoni (wk/c)7 @therealkapildev8 @imjadeja/@harbhajan_singh9 @anilkumble107410 @ImZaheer11 @Jaspritbumrah93 PS: This is entirely in my opinion. #QuarantineLife#srt #dhoni #kohli— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 9, 2020