मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा 4 बार मुंबई इंडियंस ने ही जीता है। 2013, 2015, 2017 और 2019 में यह टीम चैंपियन बनी है। इसके अलावा 2010 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
आईपीएल की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रही थी और पहले दो सीजन तो टीम अंतिम 4 तक भी नहीं पहुंच पाई, लेकिन 2010 से टीम ने जबरदस्त वापसी की और बीच में एक-दो सीजन को छोड़कर टीम का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में सभी टीमों के लिए पहला विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
इसके अलावा आईपीएल इतिहास में दो ही टीमें ऐसी ही, जोकि 100 से ज्यादा मैच जीती है और मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में टॉप पर हैं। हालांकि इस बीच मुंबई इंडियंस कई करीबी मुकाबले भी खेली है, जिसके नतीजों ने सभी को चौंका दिया।
इस आर्टिकल में हम मुंबई इंडियंस के ऐसे ही मैचों के बारे में बात करेंगे, जिनके नतीजों ने सभी को चौंका दिया:
#) आईपीएल 2019 फाइनल
12 मई 2019 को आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 149-8 का स्कोर बनाया। इस स्कोर के बाद ऐसा लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स आसानी से इस मैच को जीत लेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा भी किया। आखिरी ओवर में सीएसके को जीतने के लिए 9 रनों की दरकार थी और वॉटसन अभी भी खेल रहे थे। हालांकि वॉटसन (59 गेंदों में 80 रन) चौथी गेंद पर रनआउट हो गए। आखिरी गेंद पर सीएसके को 2 रनों की दरकार थी, लेकिन लसिथ मलिंगा ने आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए मुंबई को चौथी बार खिताबी जीत दिलाई। मुंबई सिर्फ एक रन से इस मैच को जीती थी। यह नतीजा सभी के लिए चौंकाने वाला था।
यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?