29 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने साल की सबसे बड़ी लीग को स्थगित कर दिया है। इस साल यह लीग होगी या नहीं इसका पता किसी को नहीं है, लेकिन अभी भी फैंस के बीच चर्चा इस लीग की हो रही है। हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज वसीम जाफर ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का ऐलान किया है।
वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए अपनी टीम का ऐलान किया। जाफर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और किंग्स XI पंजाब के क्रिस गेल को चुना। चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना को 3 पर, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को चार नंबर पर उन्होंने चुना है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार खिताबी जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर होंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर्स की भूमिका निभाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान दो स्पिनर्स होंगे।
तेज गेंदबाजों के रूप में उन्होंने मुंबई इंडियंस के दो दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ही रविंद्र जडेजा को उन्होंने 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज की टीम में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स के 2, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब का एक-एक खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में नहीं है।
वसीम जाफर की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, सुरेश रैना, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा। रविंद्र जडेजा (12वें खिलाड़ी)