रविचंद्रन अश्विन-रविंद्र जडेजा की जोड़ी को दिग्गज ने जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड से बताया बेहतर, अहम वजह का किया जिक्र 

अश्विन और जडेजा की जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचा रही है
अश्विन और जडेजा की जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचा रही है

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत के रविचंद्रन अश्विन-रविंद्र जडेजा की जोड़ी की तुलना इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी से की। जाफर ने स्पिन जोड़ी को तेज गेंदबाजी जोड़ी से बेहतर बताया और इसके लिए उन्होंने अहम वजह का भी जिक्र किया है।

हाल ही में इंग्लैंड की यह जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में एक साथ 1000 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बनी थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न का जोड़ी के रूप में सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

वहीं, अश्विन और जडेजा की जोड़ी सालों से भारत के लिए मैच जिताऊ जोड़ी रही है और मौजूदा समय में ये दोनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इस जोड़ी ने पहले दो टेस्ट में कुल 31 विकेट चटकाए, जिसमें जडेजा ने 17 और अश्विन के नाम 14 विकेट हैं। भारत की सीरीज में 2-0 से बढ़त में इन दोनों की खास भूमिका रही है।

"घर पर टेस्ट सीरीज न हारने की वजह से अश्विन-जडेजा की जोड़ी बेहतर" - वसीम जाफर

पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक भारतीय जोड़ी ने 2012 के बाद से साथ में खेलते हुए एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है, इसी वजह से यह जोड़ी इंग्लिश जोड़ी से बेहतर है। अपने यूट्यूब चैनल पर जाफर ने कहा,

ब्रॉड-एंडरसन और अश्विन-जडेजा घरेलू सरजमीं पर घातक कॉम्बिनेशन हैं। वे बिल्कुल जबरदस्त हैं। एक बल्लेबाज के रूप में, अगर आपको विकल्प दिया जाए तो आप उन्हें घर के बाहर खेलना चाहेंगे। अश्विन-जडेजा की जोड़ी थोड़ी बेहतर है क्योंकि जब वे घरेलू सरजमीं पर एक साथ खेले हैं तो उन्होंने सीरीज नहीं गंवाई है।

आपको बता दें कि भारत ने अपने घर पर आखिर बार टेस्ट सीरीज 2012 में गंवाई थी, जब इंग्लैंड ने उन्हें 2-1 से हराया था। इसके बाद से टीम इंडिया का दबदबा इतना ज्यादा रहा है कि मजबूत टीमें भी यहाँ टिक नहीं पाई हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया है, जो नंबर 1 टेस्ट टीम है लेकिन मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष कर रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now