Punjab Kings new head coach: आईपीएल 2025 को लेकर हर दिन कुछ नया सुनने को मिल रहा है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि पंजाब किंग्स अपने मौजूदा हेड कोच ट्रेवर बेलिस को हटाने को देख रही है और उनकी जगह किसी भारतीय को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और बताया जा रहा है कि पंजाब किंग्स के नए हेड कोच के रूप में वसीम जाफर नजर आ सकते हैं, जो पहले भी इस टीम के साथ काम कर चुके हैं।
ट्रेवर बेलिस को लेकर रिपोर्ट में बताया गया था कि पंजाब किंग्स को उनकी कोचिंग शैली से दिक्कत नहीं है लेकिन फ्रेंचाइजी नतीजे ना मिलने से निराश है। इसी वजह से उनके दो साल के कॉन्ट्रैक्ट को अब पंजाब किंग्स बढ़ाने को नहीं देख रही। वहीं, हाल ही में आईपीएल में कई भारतीय कोच को अच्छी सफलता मिली है, जिसमें आशीष नेहरा और गौतम गंभीर ताजा उदाहरण हैं। इसी वजह से पंजाब की टीम भी भारतीय कोच की तलाश में है। पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को दावेदार बताया जा रहा था लेकिन अब वसीम जाफर का नाम सामने निकलकर आ रहा है।
पंजाब किंग्स में फिर से होगी वसीम जाफर की वापसी
वसीम जाफर के लिए पंजाब किंग्स का साथ नया नहीं होगा। वो पहले भी टीम के साथ दो कार्यकाल कर चुके हैं। जाफर का पंजाब की टीम के साथ पहला कार्यकाल बल्लेबाजी कोच के रूप में 2019 से 2021 तक था। इसके बाद, उन्होंने इस पद को खुद ही छोड़ दिया था लेकिन फिर 2023 के सीजन से पहले उनकी वापसी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में हुई। हालांकि, 2024 के सीजन के सीजन से पहले जाफर को फिर से पंजाब टीम का साथ छोड़ना पड़ा।
बता दें कि आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पीबीकेएस ने कुछ मैचों में युवा खिलाड़ियों के दम पर अच्छा किया था लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली। इसी वजह से पंजाब किंग्स का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया था। अब अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें फ्रेंचाइजी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को लाकर अपने पहले ख़िताब की तलाश को पूरा करना चाहेगी।